जयपुर में जल संकट को लेकर भाजपा ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

2019-06-15 42

जयपुर में पानी की किल्लत और पानी के टैंकरों की कालाबाजरी को लेकर जयपुर शहर भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को फिर जयपुर शहर भाजपा की ओर से किशनपोल विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से पानी की मांग को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया . पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नाहरगढ़ रोड से जयपुर शहर भाजपा के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में मिस्त्री खाना पम्प हाउस पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद वहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया. इस दौरान जयपुर शहर के सांसद ने रामचरण बोहरा ने कहा कि पेयजल के लिए सरकार के पास बजट नहीं है तो वे सांसद कोटे से नलकूफ खुदवाने के लिए संपर्क कर सकती है.

Videos similaires