डेंटल क्लीनिक में चलता था भ्रूण लिंग जांच का गोरखधंधा, मिले गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट

2019-06-15 6

illegal gender test racket busted by officers

मेरठ। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में भ्रूण लिंग जांच का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय अधिकारी इससे अंजान बने रहते हैं। ताजा मामला मेरठ के थाना मेडिकल इलाके के तेजगढ़ी चौराहे के पास एक डेंटल क्लिीनिक का है। जहां पर डेंटल क्लीनिक की आड़ में गर्भवती महिलाओं से मोटी रकम ऐंठकर भ्रूण लिंग जांच कराने के नाम पर उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाता था।

Videos similaires