dacoit-jagan-gurjar-forced-to-women-for-walking-in-village
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बेहद शर्मनाक और खौफनाक मामला सामने आया है। यहां महिलाओं को नंगा करके पूरे गांव में घुमाया गया और उनके साथ जमकर मारपीट की गई है। वारदात को कुख्यात डकैत जगन गुर्जर व उनके साथियों द्वारा अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया और उनकी रिपोर्ट मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 12 जून की बताई जा रही है।
आधा दर्जन हथियार बंद साथियों के साथ आया जगन जांच अधिकारी जय नारायण के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ी शहर में 12 जून को डकैत जगन गुर्जर ने आधा दर्जन हथियारबंद साथियों के साथ दुकानदारों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोला था और दुकानदारों के सामान को सड़क पर फेंक कर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी।