madhya-pradesh/fish-spread-on-sagar-kanpur-national-highway-in-chhatarpur
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में शुक्रवार को मछलियां लूट ले जाने का एक अनूठा मामला सामने आया है। सड़क पर बिखरी जिंदा मछलियों को ले जाने के लिए लोगों में होड़ मच गई। जिसके जो हाथ लगा उसी में मछलियां भरके ले गया। मछलियों की लूट मचने के कारण सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने कहा कि ऐसा मामला पहली बार देखा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में मछलियों का परिवहन ट्रक में पॉलीथिन का कृत्रिम तालाब/टैंक बनाकर खुले रूप में किया जाता है। कृत्रिम तालाब या टैंक में पानी भर दिया जाता है और फिर उसमें मछली छोड़ देते हैं ताकि वे निर्धारित स्थान तक पहुंचने के दौरान जिंदा रह सके।