227 किमी लंबी एशिया की सबसे बड़ी गुफा

2019-06-14 1

लाइफस्टाइल डेस्क. यह वीडियो मलेशिया के गुनुंग मुलु नेशनल पार्क में स्थित दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी गुफा क्लियरवाटर केव सिस्टम का है। कई गुफाओं वाले इस केव सिस्टम की कुल लंबाई 227 किलोमीटर है। यह पार्क यहां पर मौजूद खास तरह की चूने की चट्‌टानों, गुफाओं व उन्हें तलाशने के लिए चले अभियानों के लिए जाना जाता है। 1977-78 के दौरान यहां पर रॉयल ज्योग्राफिक सोसायटी के अभियान में 15 महीनों तक 100 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया था। इसके अलावा यहां पर दो और प्रमुख गुफाएं सारावाक चैंबर और डियर केव हैं। इन गुफाओं में चमगादड़ की 28 प्रजातियां पाई जाती हैं।

Videos similaires