'वायु' की तबाही से बचे गुजरात में अब धुंआधार बारिश, सोमनाथ का शॉपिंग सेंटर पानी से भरा, देखें वीडियो

2019-06-14 1,859

Cyclone Vayu veers away, but Gujarat still on high alert due to heavy rain

राजकोट। चक्रवात वायु का खतरा टल चुका है। यह पोरबंदर और सौराष्ट्र के कुछ तटीय क्षेत्रों से टकराते हुए निकला। अब गुजरात में धुंआधार बारिश हो रही है। समुद्र से उूंची लहरें उठ रही हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। गिर सोमनाथ जिले स्थित सुप्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के करीब स्थित सोमनाथ शॉपिंग सेंटर में पानी भर गया है। जिसकी वजह से इलाके में जलभराव हो गया है और व्यापारियों एवं ग्राहकों को खास दिक्कत हो रही है। सोमनाथ के तलाला, सूत्रापाडा और जंगल क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण बहुत से घर पानी से घिर गए हैं। संवाददाता ने वहां से कुछ वीडियो भेजे, जिनमें देखा जा सकता है कि किस कदर बारिश हुई और पानी भर गया। राज्य के तलाला और सूत्रपडा में पिछले 24 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

Videos similaires