पंजाब के लुधियाना में तीन कपड़ा फैक्ट्रियों में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद हैं. आज बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी के मारे या घायल होने की जानकारी नहीं मिल सकी थी. मिली जानकारी के अनुसार आग से लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सकी है कि आग लगने की वजह क्या है.आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं. बताया गया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लगी.