भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) के प्रमुख के. सिवन ने गुरुवार को कहा कि भारत अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है और इस महत्वाकांक्षी योजना के पूरा होने पर देश ज्यादा मानव मिशन अंतरिक्ष में भेज सकेगा. सिवन ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का हिस्सा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह मिशन गगनयान कार्यक्रम का विस्तार होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मानव अंतरिक्ष मिशन के कई चरण होंगे.