Gear up: देखें देश की पहली इंटरनेट कार का रिव्यू

2019-06-14 1

भारतीय बाजार में मॉरिश गैराज अपनी पहली इंटरनेट कार हेक्टर के जरिए सफर शुरू करने को पूरी तरह से तैयार है।

इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसेमोबाइल से एक एप के जरिए कहीं से भी नियंत्रित किया जा सकता है जिसेआपहेलो एमजी, कहकर आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।इस कार कीकुल लंबाई 4655 मिलीमीटर है जिसमें17 इंच का व्‍हीलहै।

ये कार पेट्रोल, डीजल व पेट्रोल हाइब्रिड ईंधन विकल्प के साथ आ रही है। हमारे ऑटो एक्सपर्ट नें कोयंबटूर से लगभग 60 किलोमीटर दूर कुनूर में इस गाड़ी को चलाया और जानने की कोशिश की ये कार औरों से कितनी अलग है। इस कार की बाकी जाननेके लिए देखें ये विडियो।