5 अन्य ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा

2019-06-13 1,680

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के द्वारा अमेिरका के लोगों से ठगी करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने विजय नगर स्थित 5 ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस को पता चला था कि उक्त स्थानों पर भी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कॉल सेंटर का संचालन करने वाले आरोपी फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए कंप्यूटरों की जांच भी की जा रही है।



 





गुरुवार को पुलिस की टीम ने विजय नगर स्थित 5 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस को अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित करने वाले सरगना जावेद, राहिल, शाहरुख और भाविल से पूछताछ के दौरान यह जानकारी लगी थी कि विजय नगर क्षेत्र में 5 कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से भी ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारी के बाद पुलिस ने इन स्थानों पर गुरुवार दोपहर कार्रवाई की। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से पहले ही इन कॉल सेंटरों का संचालन करने वाले आरोपी फरार हो गए थे।

Videos similaires