बाराबंकी. जिले के कोठी उस्मानपुर गांव में बासी खाना खाने की वजह से गांव के 12 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिसमें 8 एक ही परिवार से हैं। इन बच्चों को स्थानीय सीएचसी के बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहाँ सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालत खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है।
परिजनों के मुताबिक बच्चों ने रात का रखा बासी भोजन सुबह खाया था। भोजन के बाद इनको उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई, जिसके बाद इन बच्चों को स्थानीय सीएचसी इलाज ले जाया गया। हालत बिगड़ने की वजतह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अब जिला अस्पताल में इन सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।