Vayu Cyclone ने Gujarat में जब समंदर को डरावनी लहरों में बदल दिया! (BBC Hindi)

2019-06-13 7

भारत के गुजरात राज्य में 'वायु' चक्रवाती तूफ़ान गुरुवार को टकरा गया. गुजरात के पोरबंदर और जामनगर जैसे शहरों समेत कई अन्य इलाकों में अभी से ही भारी बारिश और तेज़ हवाओं का प्रकोप देखा जा सकता है. पोरबंदर के तटीय इलाकों में लगातार तेज़ हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग ने दीव में भूस्खलन की आशंका भी जताई है.

Videos similaires