उदयपुर के रामपुरा चौराहे पर एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गुटखा थूकने की बात को लेकर पेट्रोल पंपकर्मी से जमकर मारपीट की. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश पेट्रोल भरवाने आए थे. इसी दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप पर ही गुटखा थूका. इस पर जब पंपकर्मी ने टोका तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वारदात का वीडियो भी मोबाइल में कैद कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई.