टीवी डेस्क. करण सिंह ग्रोवर पिछले 6 सालों से टीवी से दूर हैं। लेकिन जल्द ही वो टीवी शो कसौटी जिंदगी के 2 के जरिए टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। करण मिस्टर बजाज के रूप में दिखाई देंगे। मिस्टर बजाज के रूप में उनका पहला लुक भी सामने आ गया है। मेकर्स ने मिस्टर बजाज की एंट्री का एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है जिसमें करण नजर आ रहे हैं। वह इस शो में एक बिजनेसमैन की भूमिका में दिखेंगे।