शराब जब्त करने गई आबकारी टीम पर हुआ हमला, दो कर्मियों समेत 5 घायल

2019-06-13 89

श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर के गांव 22 एनपी में देर रात अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भिड़ गए. इस खूनी भिड़ंत में आबकारी विभाग के दो पुलिसकर्मियों सहित पांच ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. देर रात आबकारी विभाग ने गांव 22 एनपी में छापेमारी करते हुए नहर के पास अवैध हथकढ़ शराब की चालू भट्ठी पकड़ी थी. इस दौरान आधा दर्जन लोग भट्टी से शराब निकाल रहे थे. आबकारी विभाग की टीम को देखकर उन्होंने धारदार हथियारों से टीम पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में टकराव के बाद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आबकारी विभाग की टीम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे. हमले में आबकारी विभाग के सिपाही दयाराम होमगार्ड जवान चंदपाल, अमरीक सिंह, शेर सिंह, कुलवंत सिंह घायल हो गए हैं.

Videos similaires