कानून मेरे हाथ में होता तो रेप करने वालों का मर्डर कर देता: सांसद सत्यदेव

2019-06-12 349

कानपुर. अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत और फिर हमीरपुर, जालौन में बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी का भी गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को उन्होंने तल्ख भरे अंदाज में पूछा- 'अब बताइए ढाई साल की, पांच साल की बच्ची से रेप अमानवीय है कि नहीं है। मेरा बस चले और कानून मेरे हाथ में हो तो हम उसका मर्डर कर दें।'



 



उन्होंने कहा कि 'क्या है ये ढाई साल की बच्ची से रेप करना। उसको काट देना मार देना। ये दूषित मानसिकता समाज की है, आज जो अपराध हो रहे हैं उसके लिए समाज जिम्मेदार है।'

Videos similaires