'डॉक्टर बनोगे या इंजीनियर?' क्या आप भी इस सवाल से परेशान हैं. बीबीसी आपकी इस उलझन को दूर करने के लिए करियर सिरीज़ लेकर आया है. इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास और क्या हैं नए विकल्प. करियर कैफ़े में बता रही हैं हमारी एक्सपर्ट परवीन मल्होत्रा.
वीडियो: कमलेश/मनीष जालुई