बार काउंसिल महिला अध्यक्ष की साथी वकील ने सबके सामने गोली मारकर की हत्या, खुद को भी किया शूट

2019-06-12 502

bar council president darvesh yadav shot dead

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बार काउंसिल की अध्यक्ष दरबेश यादव की उनरे ही वकील साथ ने गोली मारकर हत्या कर दी। दरवेश यादव को दीवानी परिसर में साथी वकील ने एक के बाद एक तीन गोली मारीं। गोली मारने के बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरबेश के शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मनीष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Videos similaires