रायबरेली. यूपीए अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं। चुनाव में जीत के बाद सोनिया का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा है। सोनिया और प्रियंका यहां पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और चुनावी परिणामों को लेकर चर्चा करेंगी।