निर्माणाधीन बिल्डिंग झुकी, खाली कराना पड़ा अस्पताल

2019-06-12 159

भाेपाल. 80 फीट राेड, अशाेका गार्डन में मंगलवार काे एक निर्माणाधीन मकान अचानक झुकने लगा। मकान के अंदर काम कर रहे मजदूर घबराकर बाहर भागे। करीब दाे घंटे में ही मकान करीब डेढ़ फीट तक झुक चुका था। यह देखकर वहां भीड़ जमा हाे गई। इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम अमले काे दी गई। माैके पर पहुंचे पुलिस और नगर निगम अधिकारियाें ने निर्माणाधीन मकान काे गिराने का निर्णय किया है। हालांकि, देर रात तक यह तय नहीं हाे पाया था कि मकान गिराया कैसे जाए?

Videos similaires