ट्रक की चपेट में आए अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

2019-06-12 137

बेगूसराय में आज एक हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. ग्रामीणों ने दो ट्रकों में आग लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली बिशौआ की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से बिशौआ के नजदीक अवैध मिट्टी का खनन का कार्य चलता है और हाईवा से ही मिट्टी की ढुलाई होती है. बगल गांव के संवेदक होने के कारण हाईवा के ड्राइवर एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी द्रुतगति से गाड़ी चलाते हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. बिशौआ निवासी सुरेश कुमार का पुत्र नीतीश कुमार सड़क किनारे खड़ा था इसी दौरान तेज गति से आ रही हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Videos similaires