जोधपुर. राइकाबाग क्षेत्र के हॉस्टल में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक युवती सोमवार देर रात एमडीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में जमकर उत्पात मचाया। युवती को किसी हादसे में मामूली घायल होने के बाद यहां लाया गया था। ममता विश्नोई नामक इस युवती ने नशे में डॉक्टर्स को जमकर गालियां दीं। इस दौरान ट्रोमा सेंटर में काफी मरीजों के साथ परिजन व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शास्त्रीनगर थाने में युवती के खिलाफ रिपोर्ट दी है।