लाइफस्टाइल डेस्क. वैज्ञानिकों ने कनाडा के दूर-दराज इलाके में मांसभक्षी पौधे की खोज की है। ये पौधा सैलामैंडर को खाता है। सैलामैंडर छिपकली की तरह दिखने वाला एक जीव है। पौधा दिखने में कीटभक्षी प्लांट (पिचर प्लांट) की तरह ही है। इसे कनाडा के एल्गोनकुइन प्रोविंशियल पार्क में खोजा गया है। इस क्षेत्र में बेहद अलग किस्म में पौधे और जीव पाए जाते हैं। यह जगह उभयचर जीवों के रिसर्च के लिए भी जानी जाती है।