महिला के घर से मिले इसने हथियार कि शहर में मचा सकती थी तबाही, हुई गिरफ्तार

2019-06-11 291

टोंक जिले की बरौना थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम सोहला मिर्च मंडी के पास एक मकान में छापेमारी कर एक महिला के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने जयपुर के सांगानेर इलाके की रहने वाली बबली शर्मा नामक महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया है. महिला के घर से 12 बोर की दो बंदूकें, 1 टोपीदार दोनाली और 1 एयरगन के अलावा 9 अलग डिब्बों व बेल्ट में बंधे लगभग 250 कारतूस, 50 टोपीदार छर्रे व उपयोग किए गए कारतूसों के 101 खोल मिले हैं.

Videos similaires