टोंक जिले की बरौना थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम सोहला मिर्च मंडी के पास एक मकान में छापेमारी कर एक महिला के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने जयपुर के सांगानेर इलाके की रहने वाली बबली शर्मा नामक महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया है. महिला के घर से 12 बोर की दो बंदूकें, 1 टोपीदार दोनाली और 1 एयरगन के अलावा 9 अलग डिब्बों व बेल्ट में बंधे लगभग 250 कारतूस, 50 टोपीदार छर्रे व उपयोग किए गए कारतूसों के 101 खोल मिले हैं.