गुजरात और महाराष्ट्र में तूफान 'वायु' की आशंका, दोनों राज्यों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

2019-06-11 393

मौसम विभाग ने अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों खासकर तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है. इस तूफान को 'वायु' नाम दिया गया है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और बंदरगाहों को खतरे का संकेत देने को कहा गया है. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 13 और 14 जून को सौराष्ट्र तथा कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

Free Traffic Exchange

Videos similaires