बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल सोमवार को हैक कर लिया गया. हैकर ने उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो को बदल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी गई. इसके साथ ही उनके बायो में भी बदलाव कर दिया गया. इस दौरान अमिताभ के ट्विटर बायो में 'लव पाकिस्तान' लिखा गया है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उनका ट्विटर हैंडल किसने हैक किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान से इस हैकिंग को अंजाम दिया गया है. हालांकि, हैकिंग के कुछ घंटों के बाद बिग बी का ट्विटर हैंडल रिकवर कर लिया गया. अब प्रोफाइल पिक में अमिताभ बच्चन की ही तस्वीर दिख रही है.