दरअसल, गिरिराज सिंह बेगूसराय के जयमंगला गढ़ में जनता को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान अपने सम्बोधन में गिरिराज सिंह ने भोला बाबू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि मैं माननीय भोला बाबू का अनुकरण करता हूं, इसलिए धन्यवाद करता हूं. बीजेपी नेता ने कहा कि भोला बाबू ने जब नवादा संसदीय सीट छोड़ी तो वह सीट मुझे मिल गई. अब वो बेगूसराय छोड़े हैं तो मुझे बेगूसराय की सीट मिल गई.