रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी से लोग नाराज

2019-06-10 182

पंजाब. संगरूर जिले के गांव भगवानपुरा में पटियाला से आर्मी की असॉल्ट इजीनियरिंग रेजिमेंट के जवान पहुंच बोरवेलकी पैमाइश में जुटे हैं। उम्मीद है कि 120 फीट गहराई में फंसे नन्हे फतेहवीर सिंह को कुछ ही देर में रेस्क्यू कर लिया जाएगा। 6 जून की शाम करीब पाैने 4 बजे फतेहवीर सिंह खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था। तभी से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी, एनडीआरएफ और आर्मी की टीम रेस्क्यू में लगी हैं। प्रशासन और डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद है। इसी बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े 97 घंटे बद यानि शाम करीब 6 बजे पहुंचे। इससे पहले दोपहर में सीएम ने भी ट्वीट कर पूरे मामले पर नजर होने की बात लिखी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires