सुल्तानपुर: नए SP की ज्वाइनिंग के पहले ही दिन बड़ी लूट, गोली मारकर बदमाश ले गए 16.50 लाख

2019-06-10 828

big loot in city after new SP took charge

सुल्तानपुर। जिले के नए पुलिस कप्तान के लिए फस्ट डे ही चुनौती बन गया। इधर उन्होंने चार्ज लिया और उधर चांदा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी पर फायर झोंककर साढ़े सोलह लाख की लूट हो गई। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब उनकी धर पकड़ के लिए योजना बना रही है। बता दें कि जिले की सांसद एवं बीजेपी नेता मेनका गांधी की नाराज़गी पर एसपी अनुराग वत्स का तबादला ग़ैर जनपद हुआ था। मेनका गांधी का मानना था कि तत्कालीन एसपी अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाम थे। उनकी जगह नए एसपी हिमांशु कुमार ने चार्ज लिया है।

Videos similaires