Yuvraj Singh Retirement: रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे Yuvraj Singh, जानिए उनका Future Plan

2019-06-10 223

Yuvraj Singh has announced his retirement from international cricket with immediate effect. Yuvraj, 37, last played for India in an ODI against West Indies on June 30, 2017.Yuvraj Singh had battled cancer throughout the 2011 world cup tournament. He went overseas for treatment and just when everyone thought he would never again take the cricket field, Yuvraj went away to France for a training stint.


युवराज सिंह, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने दो वर्ल्डकप जिताए. आज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 19 साल का करियर आज खत्म हो गया है, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, साथ भी ये भी बताया कि अब वह क्या करेंगे, युवराज ने कहा कि अपनी जिंदगी का एक लंबा समय क्रिकेट के लिए देने के बाद अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. लेकिन अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि अब वह कैंसर मरीजों के लिए काम करेंगे, लोगों की मदद करेंगे।

#YuvrajSingh #YuvrajSinghRetirement #YuvrajSinghFuturePlan