सरकारी बस में प्रवासी बुजुर्ग को गाली देकर कंडक्टर ने की हाथापाई,ये वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

2019-06-10 7,029

Watch video: Gujarati bus conductor misbehaves with old man in government bus, suspended

सूरत। गुजरात की सरकारी बस (एसटी) द्वारा 'सलामत सवारी एसटी हमारी' का दावा किया जाता है। मगर, कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि ये दावा फुस्स हो जाता है। शहर में दौड़ती एक बस में कंडक्टर ने एक प्रवासी बुजुर्ग को न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि हाथापाई भी कर दी। बस में बैठी अन्य सवारियों ने उसे टोका मगर, कंडक्टर ने किसी की नहीं सुनी। अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो देखे जाने के बाद अथॉरिटी द्वारा कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Videos similaires