भारतीय बाजार में अप्रीलिया ने अपने सबसे सस्ते स्कूटर स्टॉर्म 125 को बाजार में लॉन्च कर दिया है।ये स्कूटर एसआर 125 पर आधारित है।इसमें 125सीसी का इंजन लगा है जो कि 952पीएस की शक्ति व 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।स्टॉर्म 125 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था।इसकी एक्स शोरूम कीमत 65 हजार रुपये है। इसकीबाकी जानकारी के लिए देखें ये विडियो।