कटियामारी चेकिंग दरोगा पर भीड़ ने किया हमला

2019-06-09 3,563

वाराणसी. पांडेयपुर में रविवार की दोपहर अवैध बिजली चोरी पकड़ने पहुंचे पॉवर कार्पोरेशन के इंस्पेक्टर पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दरोगा घायल हुए हैं। भीड़ ने दरोगा का मोबाइल भी छीन लिया है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इंस्पेक्टर ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई है। 





 





लोगों की मदद से मौके से निकले दरोगा 



जानकारी के अनुसार, पांडेयपुर में सड़क पर ठेला लगाने वाले कारोबारी कटियामारी कर बिजली चोरी करते हैं। इसके अलावा इलाके में इमरती लाल नाम का एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से वॉटर प्लांट लगा रखा है। कटियामारी से वॉटर प्लांट का संचालन करता है। इसके खिलाफ रविवार को दरोगा दीपक कुमार श्रीवास्तव छापेमारी करने पहुंचे थे। लेकिन भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। कुछ लोगों की मदद से दरोगा दीपक वहां से निकल पाए। 

Videos similaires