जानिए क्यों, तपती धूप में 500 किमी. दौड़े सुनील शर्मा, इन्होंने भी दिया साथ

2019-06-09 398

पांच अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने चैरिटी रन शुरू किया था. रविवार को चैरिटी रन का समापन नाहन में हो गया. सुनील शर्मा ने यह दौड़ 3 जून को शक्तिपीठ त्रिलोकपुर से शुरू की थी. सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा की चैरिटी जन का 7 दिनों बाद आज समापन हो गया.

Videos similaires