फैमिली ने मनाया सोनम कपूर का बर्थडे

2019-06-09 1,312

बॉलीवुड डेस्क. सोनम कपूर 9 जून को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान फैमिली ने मिलकर एक डिनर रखा, जिसमें परिवार के अलावा अनुपम खेर, मसाबा गुप्ता, पूजा धींगरा सहित कई और फ्रैंड्स मौजूद रहे। सोनम ने भी इस डिनर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। एक और वीडियो में सोनम केक काटते हुए नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने सबसे पहले पापा अनिल कपूर को खिलाया। इसके बाद रविवार को भी सोनम के बर्थडे की पार्टी रखी गई ।