हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के लोहारली गांवका उपप्रधान प्रदीप कुमार बीते शुक्रवार से लापता हो गया है. प्रदीप ने अपने मोबाइल से ही एक वीडियो संदेश बनाकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजा है. इसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है. वीडियो संदेश में प्रदीप ने अपने ही भाइयों पर उसे शराब में कोई चीज मिलाकर पिलाने का आरोप जड़ा है. उसने अपने भाइयों पर जान से मारने का आरोप भी लगाया है.