भारत की जीत के लिए हवन पूजन

2019-06-09 375

वाराणसी/गोरखपुर. वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों द्वारा रविवार को हवन पूजन व ऊं नम: शिवाय का जाप किया गया। गोरखपुर में जहां एक मंदिर में लोगों ने हवन किया और भारत माता की जय के नारे लगाए, वहीं वाराणसी में बीते 50 सालों से काशी के घाटों व गलियों की प्रभात फेरी करने वाले शिवगंगा के लोगों ने घाटों पर घूमकर भजन गाया और महादेव से भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की। 



 





शिवगंगा टीम ने महादेव से की प्रार्थना





रविवार को वर्ल्डकप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। वाराणसी में शिवगंगा के लोगों ने काशी के घाटों व गलियों में फेरी लगाकर भारतीय टीम की विजय के लिए भजन गाया। राजेश क्षत्रिय ने कहा कि, भोलेनाथ से प्रार्थना है कि टीम इंडिया विजयी हो। ऊं नमः शिवाय का जाप करने के बाद शिव की स्तुति, शिव तांडव का पाठ हम सभी करते हैं। आज टीम इंडिया की तस्वीरों के साथ ढोल मंजीरे पर प्रार्थना किया गया। सुरेंद्र नाथ ने बताया कि हमारी टोली मैदागिन चौक विश्वनाथ मंदिर द्वार गोदौलिया फिर घाट पर भजन करते हुए आती है। आज हम जीत की प्रार्थना बाबा से करते हुए आए हैं।

Videos similaires