पहली बार शामिल हो रही स्केटबोर्डिंग

2019-06-09 1,344

लंदन. टोक्यो में 2020 में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में पहली बार स्केटबोर्ड को शामिल किया जा रहा है। जाहिर है कि इस इवेंट में भी दुनियाभर से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लेकिन अभी से लोगों की सबसे ज्यादा नजर ब्रिटेन की 10 साल की स्केटबोर्डर स्काई ब्राउन पर नजर होगी। अगर स्काई क्वालिफाइंग राउंड पास कर लेती हैं तो वह ब्रिटेन की तरफ से ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होंगी।

Videos similaires