गंगा से रोज 50 किलो कचरा निकालता है काशी का लाल

2019-06-09 3,384

वाराणसी. गंगा में फूल प्रसादी डालकर पूजा करने वालों के बीच काशी का एक लाल ऐसा भी है जो घाटों से रोज 50 किलो कचरा निकालने के बाद अपनी ड्यूटी पर जाता है। हम बात कर रहे हैं वाराणसी के चौक गड़वासी टोला निवासी राजेश कुमार की। एक निजी कंपनी में मैनेजर के तौर पर कार्य करने वाले राजेश 5 सालों से लगातार सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम खुद गंगा में उतरकर घाटों की सफाई करते हैं। सुबह 2 से 3 घंटा वो गंगा की सफाई करने के बाद 10 से 7 बजे तक अपनी ड्यूटी पर जाते हैं। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर वह अपनी सेवाएं मां गंगा को साफ करने के लिए दे रहे हैं।

Videos similaires