राजनाथ सिंह की हार या जीत! PM Narendra Modi and Amit Shah, Rajnath Singh

2019-06-08 23

PM Narendra Modi and Amit Shah, Rajnath Singh, भारतीय जनता पार्टी में राजनाथ सिंह की छवि ऐसे उदारवादी नेता की है, जिनसे लोगों के मतभेद होते भी हैं तो पता नहीं चलता है। फिलहाल केंद्र सरकार की कमेटियों के गठन में उनकी पहले उपेक्षा और बाद में उनकी बहाली से यही संदेश गया कि पहला राउंड तो वह जीत गये है लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि आगे क्या होगा।