आर्मी में महिला कैप्टन को छेड़ना पड़ा महंगा, दौड़ाकर पकड़ा और किया पुलिस के हवाले, वीडियो

2019-06-08 9

woman captain of the army got angry when two boys bully her

शामली। यूपी के शामली में मनचलों के हौसलें बुलंद हैं और आए दिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जनपद शामली का है, जहां पर छुट्टियों में अपने घर आई इंडियन आर्मी की महिला कैप्टन के साथ सरेराह दो युवकों ने छेड़छाड़ की। घटना को अंजाम देकर दोनों युवक वहां से भागने लगे जिसके बाद महिला कैप्टन ने भाग रहे युवकों में से एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।


दरअसल पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के कमला कॉलोनी का है। जहां की रहने वाली एक महिला जो कि इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर तैनात है और इस समय विशाखापटनम में तैनाती है। वह छुट्टियों में अपने घर आई हुई है। जब वह कमला कॉलोनी से बाजार जा रही थी तभी दो यूवको द्वारा सरेराह महिला कैप्टन के साथ छेड़छाड़ की।

Videos similaires