कानपुर: बिना हेलमेट के दिखे तो खींच लो फोटो और कर दो अपलोड, मिलेंगे 5 रुपए

2019-06-08 468

Clicking photos without a helmet will get five rupess by rto

कानपुर। कानपुर में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग नई पहल करने जा रहा है। परिवहन विभाग एक खास तरह का एप लांच करने जा रहा है, जिसपर कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट सवार का फोटो खींचकर मोबाइल एप पर अपलोड कर सकता है। फोटो अपलोड होते ही मोबाइल धारक के खाते में पांच रुपये पहुंच जाएंगे। उसके बाद बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले सवार के घर चालान भेज दिया जाएगा।

Videos similaires