टाटा मोटरस ने आखिरकार भारत में ऑल-न्यू हैरियर लॉन्च कर दिया है।पहली बार 2018 के ऑटो एक्सपो में H5X कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित की गई, हैरियर टाटा मोटर्स की नई प्रीमियम एसयूवी के रूप में आई है। इस नयी कार का इंजन 140 एचपी की शक्ति व 350 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें17 इंच अलॉय व्हील दिया गया है और साथहीबंपर के निचले हिस्से पर प्रोजेक्टर हेडलैम्पवफॉग लैम्प क्लस्टर दिया गया है ।टाटा हैरियर में 20 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन हैऔर इसकीशुरुआती कीमत 127 लाख रुपये है। देखिए इसका हिन्दी विडियो।