झांसी. गोरामछिया स्थित खदान में शुक्रवार सुबह हुई दो मजदूरों की मौत के मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात झांसी-कानपुर हाईवे जाम कर दिया। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई व मृतक परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। सूचना पाकर पहुंचे डीएम व एसपी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, तभी अचानक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालत पर काबू पाया है।