कोलकाता: केमिकल के गोदाम में भड़की आग, इलाके में छाया धुएं का गुबार

2019-06-08 81

कोलकाता के प्रसिद्ध हावड़ा पुल से सटे जगन्नाथ घाट के नजदीक एक केमिकल के गोदाम में आज सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई. एक एक कर कुल 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियो ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को पर काबू पाया. वहीं काले धुएं से पूरा इलाका अंधकार मय हो गया है.

Videos similaires