Aligarh minor murder: अलीगढ़ बच्ची हत्याकांड पर योगी के मंत्री का शर्मनाक बयान, Surya Pratap Shahi

2019-06-07 88

Aligarh minor murder case - अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की हत्या ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. हत्या की जो वजह बताई जा रही है. उसका सच ऐसा है. जिसका उस मासूम को पता तक नहीं था. मगर बदले की आग में पड़ोसी हैवान बन गए. और हंसती खेलती मासूम को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए. और चार दिन बाद जिस हाल में बच्ची का शव मिला. उससे देश के हर कोने से आरोपियों के लिए फांसी की आवाज उठ रही है.