आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में लगी आग, 50 दुकानें व 5 वाहन जले

2019-06-07 1,138

रोपड़/आनंदपुर साहिब (नरिंदर शर्मा). श्री आनंदपुर साहिब में शुक्रवार सुबह तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सामने वाली मार्केट में अचानक आग लग गई। आग ने देखते-देखते यह चारों ओर फैल गई और काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। मार्केट में 50 से ज्यादा दुकानें जल गई। 5 वाहन भी जल गए। हादसा बिजली की तारों में शाॅर्ट-सर्किट के कारण हुआ। बिजली के तारों से निकली चिंगारी की चपेट में एक ढाबे में रखा गैस सिलेंडर आ गया। इसमें गुरुघर के नीचे बने अजायब घर को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Videos similaires