दमोह में शराब के नशे में टल्ली महिला ने किया जिला अस्पताल में हंगामा

2019-06-07 245

दमोह में गुरुवार की रात जिला अस्पताल में शराब के नशे में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला जोर- जोर से गाली गलौच कर रही थी. मरीजों को भी जब वह गाली देने लगी तब स्टॉफ नर्स उसे मना करने पहुंची. उसके बाद नश की हालत में उस महिला ने उसके साथ भी अभद्रता की. अस्पताल की महिला वार्ड की सभी मरीज जब परेशान हो गईं तब अस्पताल की सिक्योरिटी टीम पहुंची. वह महिला उनसे भी झगड़ने लगी. इसके बाद सिक्योरिटी टीम ने महिला को अस्पताल से बाहर किया. जब मीडिया ने महिला से बात करना चाहा तो महिला गंदी- गंदी गाली देकर बोली कि कौन कहता है कि मैंने शराब पी है. बताया जा रहा कि गुरुवार को यह महिला बनवार चौकी के अंतर्गत बेहोश पड़ी हुई थी जिसको दो 3 दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है महिला गुड्डी रेकवार जटाशंकर दमोह निवासी बताई जा रही हैं

Videos similaires