भारतवंशी एक्टिविस्ट को बेजोस के सामने गार्ड्स ने बाहर निकाला

2019-06-07 1,729

लास वेगास. अमेरिका में भारतीय मूल की एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट प्रिया साहनी (30) ने अमेजन के सीईओ बेजोस के सामने अपनी बात रखने के लिए उनके कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश की। गुरुवार को लास वेगास में अमेजन की कॉन्फ्रेंस में बेजोस का की-नोट सेशन चल रहा था। इस बीच प्रिया स्टेज पर पहुंच गईं और चिल्लाकर कहा- आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आपको पशुओं की मदद करनी चाहिए।

Videos similaires