प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 7 फीट ऊंची लकड़ी की इस प्रतिमा को अयोध्या शोध संस्थान की तुलसी स्मारक भवन में स्थापित किया जाएगा. इस मूर्ति को कर्नाटका से 35 लाख रुपए में खरीदा गया है.
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भले ही ना बन रहा हो लेकिन साधु-संतों व हिंदू संगठनों को खुश करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कुछ ना कुछ करती रहती हैं. सरयू तट पर विश्व की सबसे बड़ी भगवान श्री राम की प्रतिमा लगाने का कैबिनेट प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही इस पर क्रियान्वन भी शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की. स्नान घाटों के नवीनीकरण का भी कार्य चल रहा है और अब अयोध्या शोध संस्थान के तुलसी स्मारक भवन में लकड़ी की 7 फीट की कोदंड भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.